अखिलेश ने प्रियंका पर किया पलटवार, कहा- भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं

akhilesh-turns-down-on-priyanka-says-no-difference-between-bjp-and-congress
अभिनय आकाश । May 2 2019 2:29PM

अखिलेश ने प्रियंका के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें प्रियंका ने कहा था कि कांग्रेस ने कुछ ऐसे कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं जो भाजपा के वोट काटेंगे। अखिलेश ने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 के चरण जैसे-जैसे बीत रहे हैं वैसे-वैसे राजनीति अपने उफन पर बढ़ रही है। राजनीति के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी का खिलाफत कर रही कांग्रेस और महागठबंधन ने बीच ही अब तकरार शुरु हो गई है। कांग्रेस और महागठबंधन में इस बात पर ठन गई है कि भाजपा को कौन सबसे कड़ी चुनौती दे रहा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस द्वारा कमजोर प्रत्याशी खड़े किए जाने के दावों को खारिज किया है। अखिलेश ने कहा कि यूपी के लोग कांग्रेस के साथ नहीं है क्योंकि भाजपा और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं: मायावती

अखिलेश ने प्रियंका के उस बयान पर भी हमला बोला जिसमें प्रियंका ने कहा था कि कांग्रेस ने कुछ ऐसे कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं जो भाजपा के वोट काटेंगे। अखिलेश ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कांग्रेस ने कहीं भी कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं। किसी भी पार्टी ने ऐसा नहीं किया। लोग उनके साथ नहीं हैं। इसलिए वे ऐसे बहाने बना रहे हैं। बता दें कि प्रियंका गांधी ने बुधवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी ने जीतने वाले तथा मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं और जो नहीं जीत पायेंगे वह राज्य में भाजपा को नुकसान पहुंचायेंगे। नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करने के बाद प्रियंका ने कहा,‘‘हमने उत्तर प्रदेश में मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं। वैसे तो सब जीतेंगे और जो नहीं भी जीत रहे हैं, वे भाजपा का वोट काटेंगे।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़