उत्तर प्रदेश विधानसभा में अखिलेश यादव ने सरकार को खूब सुनाया, मगर अभी योगी का पलटवार देखना होगा

Akhilesh Yadav
ANI
गौतम मोरारका । Feb 24 2023 6:37PM

विधानसभा में अखिलेश यादव की वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ नोंकझोंक भी हुई जिसको मीडिया में सुर्खियां भी मिली लेकिन अभी देखना होगा कि चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अपना भाषण देंगे तब वह कैसे विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करेंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विपक्ष के नेता अखिलेश यादव हमला करते हैं तो जमकर कटाक्ष करते हैं और कई बार सीधा हमला करने की बजाय बातों को ऐसा घुमा कर कहते हैं कि सामने वाला निरुत्तर हो जाये। लेकिन योगी भी राजनीति के माहिर खिलाड़ी हैं। विधानसभा हो या चुनावी सभा का मैदान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री विपक्षियों के हर हमलों का करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं। इस समय उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। सरकार ने अपने बजट की खूब खूबियां गिनाईं लेकिन जब बोलने की बारी अखिलेश यादव की आई तो उन्होंने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के शायराना बजट भाषण पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी तुकबंदी ठीक नहीं थी। इस पर उन्होंने एक शेर सुनाकर जवाब दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा जिसको लेकर सदन में खूब ठहाके लगे। अखिलेश यादव की वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के साथ नोंकझोंक भी हुई जिसको मीडिया में सुर्खियां भी मिली लेकिन अभी देखना होगा कि चर्चा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब अपना भाषण देंगे तब वह कैसे विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करेंगे।

दूसरी ओर, देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर रणनीति बना रही हैं। बिहार में जातिगत सर्वे कराया गया और अब उत्तर प्रदेश में इस समय जातिगत जनगणना का मु्द्दा गरमाया हुआ है। समाजवादी पार्टी पिछले कई दिनों से इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है। अखिलेश यादव विधानसभा में इस मुद्दे को उठा रहे हैं और विधानसभा के बाहर भी इस पर बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए कभी नोएडा नहीं आने वाले अखिलेश यादव जब शुक्रवार को नोएडा पहुँचे तो उन्होंने कहा कि राज्य में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने सेक्टर-63 स्थित हजरतपुर-वाजितपुर गांव में पार्टी नेता दिवंगत राजपाल यादव की प्रतिमा का अनावरण किया।

इसे भी पढ़ें: SP की सरकार बनी तो जाति आधारित जनगणना कराएंगे: अखिलेश यादव

इस दौरान सपा प्रमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी जनता का ध्यान बुनियादी मुद्दों से भटकाने की लगातार कोशिश कर रही है। अखिलेश ने कहा, ‘‘हमें उनके (भाजपा) बहकावे में नहीं आना है। वर्तमान शासन काल में महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है। भ्रष्टाचार बेलगाम है। किसान, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग परेशान है।’’ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा देती है, लेकिन जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती। अखिलेश ने कहा कि बिना जातिगत जनगणना के भाजपा का यह नारा अधूरा है। अखिलेश ने कहा, ‘‘जब बिहार में जाति आधारित जनगणना हो सकती है तो उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं हो सकती। यदि सपा की सरकार बनी तो तीन महीने के अंदर जातीय जनगणना कराएंगे।’’

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही भाजपा ने दुबारा सरकार बना ली, पर न तो उसकी राजनीतिक विश्वसनीयता रह गई है और न ही वित्तीय विश्वसनीयता रह गई है क्योंकि सरकार वादे पूरे नहीं कर पा रही है।

-गौतम मोरारका

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़