Mahakumbh में पहुंच गए अखिलेश यादव, संगम में लगाई 11 पवित्र डुबकी, जानें क्या कहा

Akhilesh
ANI
अभिनय आकाश । Jan 26 2025 3:41PM

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए... मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं - वहां इस तरह का आयोजन होना चाहिए था प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रयागराज में पहुंचे। अखिलेश यादव ने संगम तट पर डुबकी लगाई। इससे पहले उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में स्नान किया था। मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि लोग अपनी व्यक्तिगत आस्था के साथ यहां आते हैं। मैंने 11 पवित्र डुबकी लगाई। विभाजनकारी और नकारात्मक राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है। जिस दिन मैंने हरिद्वार में डुबकी लगाई - वह दिन एक त्योहार था। आज , मुझे यहां पवित्र स्नान करने का अवसर मिला। 

इसे भी पढ़ें: भारत में हुआ रूस-यूक्रेन का संगम, देखते रह गए पुतिन-जेलेंस्की

समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों को इस आयोजन को खेल का आयोजन नहीं बनाना चाहिए... मैंने देखा है कि वृद्ध लोग जो विभिन्न स्थानों से आ रहे हैं - वहां इस तरह का आयोजन होना चाहिए था प्रबंधन ऐसा कि किसी को कोई परेशानी न हो। प्रयागराज महाकुंभ में विपक्षी नेताओं के ना पहुंचने पर लगातार उठ रहे सवालों थे। अब अखिलेश ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ संगम में स्नान कर बीजेपी पर पलटवार किया है। इससे पहले सीएम योगी पूरे कैबिनेट के साथ आस्था की डुबकी लगा चुके है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में एक विशेष कैबिनेट बैठक आयोजित करने के बाद अपनी कैबिनेट के साथ गंगा तट पर पहुंचे थे और गंगा पूजन किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़