Akhilesh Yadav ने दी भाजपा को चेतावनी, कहा- मतदाताओं को वोट देने से ना रोकें

Akhilesh Yadav
ANI

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फोटो लेने को तैयार बैठी है। सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सजा दी जाएगी।

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान से एक दिन पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगाह करते हुए कहा कि वह मतदान करने जा रही जनता के बीच में न आए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी अपराध है।

यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, भाजपा को चेतावनी है कि वो जनता के रास्ते में न आए। मतदाताओं को वोट डालने से रोकना भी एक अपराध है। भाजपा सत्ता का दुरुपयोग करके लोगों को वोट डालने से रोकने का जो षड्यंत्र कर रही है, उसके बारे में जनता को पता चल गया है।

भाजपाई असामाजिक तत्व की तरह हिंसा पर उतारू हैं। उन्होंने कहा, सपा के समर्थक हर जुल्म और हिंसा सहकर भी अपना वोट डालेंगे। कल जब कन्नौज और बाकी सभी सीटों पर लाखों लोग भाजपा को हराने निकलेंगे, तो देखते हैं कि भाजपा कितना दल-बल लगाकर कितनों को रोक पाती है।

भाजपा के चुनावी घपलों की पोल खुल चुकी है, और भाजपा के अंदर आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है। इसीलिए जो कुछ लोग डर या लालच की वजह से भाजपा का साथ दे भी रहे थे, वो भी जनता का आक्रोश देखकर पीछे हट गये हैं।

कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, जनता गुप्त तरह से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों और बेईमान अधिकारियों के वीडियो और नाम-फोटो लेने को तैयार बैठी है। सरकार बदलते ही सबको चिन्हित करके, उन सबको उनके अपराध की सजा दी जाएगी।

जनता की जान की दुश्मन बनी भाजपा सरकार का साथ देने वाले ऐसे लोग अपने ही लोगों को मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा, बेखौफ वोट डालने बाहर आएं, और इंडिया गठबंधन के समाजवादी पार्टी, कांग्रेस व अन्य प्रत्याशियों को जिताएं #कभी_नहीं_चाहिए_भाजपा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़