दिल्ली की सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं रद्द, बिना Exam दी जाएगी डिग्री: मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia

सिसोदिया ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि वे किसी पद्धति के जरिए मूल्यांकन कर अपने छात्रों को प्रमोट करें तथा डिग्री प्रदान करें। सिसोदिया ने कहा कि अभूतपूर्व समय में अभूतपूर्व फैसलों की आवश्यकता है।

नयी दिल्ली। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने कोविड-19 के चलते आगामी सभी सेमेस्टर और अपने तहत आने वाले विश्वविद्यालयों की अंतिम परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है। सिसोदिया ने कहा कि राज्य के विश्वविद्यालयों से कहा गया है कि वे किसी पद्धति के जरिए मूल्यांकन कर अपने छात्रों को प्रमोट करें तथा डिग्री प्रदान करें। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अध्ययन प्रभावित हुआ है, अत: परीक्षाएं कराना संभव नहीं है। सिसोदिया ने कहा कि अभूतपूर्व समय में अभूतपूर्व फैसलों की आवश्यकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़