मेघालय में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, पांचों विधायक पार्टी छोड़कर MDA में हुए शामिल

Congress
प्रतिरूप फोटो

कांग्रेस के सभी पांचों विधायकों ने सर्वसम्मति से मंगलवार मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए। कांग्रेस छोड़कर एमडीए गठबंधन में शामिल होने वाले विधायकों में अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, किम्फा मारबानियांग, मोहेंड्रो रापसांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं।

शिलांग। मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका है। आपको बता दें कि कांग्रेस के सभी पांचों विधायकों ने सर्वसम्मति से मंगलवार मेघालय जनतांत्रिक गठबंधन (एमडीए) में शामिल हो गए। प्रदेश में एमडीए गठबंधन की सरकार है और इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी शामिल है। 

इसे भी पढ़ें: Manipur Election 2022: निर्वाचन आयोग की टीम 2 दिवसीय दौरे पर मणिपुर गई 

कांग्रेस छोड़कर एमडीए गठबंधन में शामिल होने वाले विधायकों में अंपारीन लिंगदोह, मायरलबोर्न सिएम, किम्फा मारबानियांग, मोहेंड्रो रापसांग और पीटी सॉकमी शामिल हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विधायक अम्पारीन लिंगदोह ने बताया कि हमें धोखा मिला जिस कारण से हमने ये क़दम उठाया है। हम इन पांचों विधायक को बचा रहे हैं। क्योंकि हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम मुसीबत में पड़ेंगे। जनता ने हमें जीत दिलाई है।

इसे भी पढ़ें: राहुल के 'जूते' वाले लॉजिक में है कितनी सच्चाई? बीजेपी ने धार्मिक परंपराओं पर आघात बताया

समाचार एजेंसी ने पांचों विधायकों द्वारा दस्तखत किया गया एक पत्र भी साझा किया गया है। पांचों विधायकों ने यह पत्र मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सौंपा है। मेघालय में कांग्रेस के 17 विधायक थे। जिनमें से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ चले गए थे और अब 5 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़