कोरोना संकट पर सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी की अगुवाई में वैक्सीन पर मंथन

narendra modi
अभिनय आकाश । Dec 4 2020 12:03PM

देश में कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक जारी। देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और आने वाले वक्त में वैक्सीन के वितरण को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है।

केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज सर्वदलीय बैठक हो रही है। सूत्रों के मुताबिक देश में जारी कोरोना वायरस के संकट और आने वाले वक्त में वैक्सीन के वितरण को लेकर इस बैठक में चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से दूसरी बार सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल को पहली बैठक आयोजित हुई थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना के हालात पर चर्चा के लिए PM की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आज

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने वाले नेताओं में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओ ब्रायन, वाईएसआर कांग्रेस के मिधुन रेड्डी और विजयसाई रेड्डी, बीजू जनता दल से चंद्रशेखर साहू, AIMIM से इम्तियाज जलील, शिवसेना से विनायक राउत, जेडीयू से आरसीपी सिंह, समाजवादी पार्टी से राम गोपाल यादव, बसपा से सतीश मिश्रा, राष्ट्रीय जनता जल से प्रेम चंद्र गुप्ता, टीडीपी से जय गल्ला, AAP से संजय सिंह, TRS से नाम नागेश्वर राव, लोक जनशक्ति पार्टी से चिराग पासवान, अकाली दल से सुखबीर बादल के नाम शामिल हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़