भाजपा को रोकने के नाम पर ममता से हाथ नहीं मिलाएंगेः येचुरी

Alliance with Mamata Banerjee impossible: SitaRam Yechuri
[email protected] । May 22 2018 7:36PM

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि देश में भाजपा को रोकने के लिये विपक्ष की एकता के नाम पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा है कि देश में भाजपा को रोकने के लिये विपक्ष की एकता के नाम पर पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) से हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है। येचुरी ने आज संवाददाताओं को बताया कि भाजपा की अगुवायी वाली सरकारें देश में और ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी सरकार पश्चिम बंगाल में एक समान रूप से लोकतंत्र की हत्या कर रही हैं। उन्होंने कहा ‘‘माकपा अगले साल लोकसभा चुनाव में ममता और मोदी, दोनों को हरायेगी। वहीं, केरल में हम कांग्रेस को हरायेंगे।’’

माकपा की इस रणनीति से भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिये विपक्षी दलों की एकजुटता को झटका लगने और माकपा के अलग थलग पड़ने के सवाल पर येचुरी ने कहा ‘‘अतीत में भी भाजपा को रोकने के लिये अब तक बने सभी मोर्चे चुनाव के बाद गठित हुये। हाल ही में कर्नाटक में भी चुनाव परिणाम आने के बाद ही यह गठजोड़ बना।’’ उन्होंने स्पष्ट किया कि देशव्यापी स्तर पर किसी मोर्चे की बात करना व्यर्थ है। क्योंकि राज्यों में क्षेत्रीय दलों के लिये भिन्न भिन्न परिस्थतियां हैं। इसलिये पूरे देश के लिये एक मोर्चा बनाने की राजनीति नहीं चल सकती है। भाजपा को हराने के लिये गठजोड़ के भविष्य के सवाल पर येचुरी ने कहा ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद यह गठजोड़ बनेगा और सत्ता में आने से भाजपा को रोक कर सरकार बनायेगा।’’ इस कवायद में ममता बनर्जी की भूमिका के सवाल पर येचुरी ने कहा ‘‘हमारा नारा बिल्कुल स्पष्ट है, देश की सत्ता से मोदी को और बंगाल की सत्ता से ममता को हटाना है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़