हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़ा इसलिए प्रचार नहीं करूंगाः मुलायम

[email protected] । Jan 30 2017 11:05AM

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे।

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर नाखुशी जाहिर करते हुए सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा चुनाव में इसके पक्ष में प्रचार नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लखनऊ में रविवार को पहले संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने और एक साथ रोड शो करने पर मुलायम ने कहा, ‘‘मैं बिल्कुल गठबंधन के खिलाफ हूं। मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा।’’

मुलायम ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई। हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े।’’ अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने से पहले मुलायम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया था। उन्होंने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है। पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई। किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी।’’ मुलायम और अखिलेश के बीच विवाद का निपटारा चुनाव आयोग के अखिलेश के पक्ष में करने के बाद सपा संरक्षक ने अपने 38 उम्मीदवारों की सूची बेटे को सौंपी थी लेकिन अलग से उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़