सिद्धू से मुलाकात करेंगे अमरिन्दर, पूर्व क्रिकेटर को महत्वपूर्ण पद देने की अटकलें तेज

सिंह ने तब कहा था कि वह और सिद्धू ऐसी मुलाकातें करते रहेंगे। सिद्धू ने साल 2019 में स्थानीय निकाय मंत्रालय वापस लिये जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा के बाहर हुआ खट्टर के साथ दुर्व्यवहार,पंजाब के विधायकों के खिलाफ दर्ज होगी FIR
सिंह ने तब कहा था कि वह और सिद्धू ऐसी मुलाकातें करते रहेंगे। सिद्धू ने साल 2019 में स्थानीय निकाय मंत्रालय वापस लिये जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से कांग्रेस के केन्द्रीय नेतृत्व सिद्धू को मनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। कांग्रेस नेता तथा पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत सिद्धू को महत्वपूर्ण पद दिये जाने का समर्थन कर रहे हैं। रावत ने 10 मार्च को सिद्धू से मुलाकात की थी। सिद्धू ने कहा था, हरीश रावत जी ने मुझे बुलाया था। मुलाकात सकारात्मक रही।
अन्य न्यूज़












