Manipur के चुराचंदपुर में एम्बुलेंस नदी में गिरी, दो लोगों की मौत

drown
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात को जब एम्बुलेंस मोरेह से चुराचंदपुर लौट रही थी तभी तेजांग गांव के पास इंफाल नदी में गिर गई। दोनों शवों को बुधवार सुबह बरामद किया गया।

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में एक एम्बुलेंस के नदी में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात को जब एम्बुलेंस मोरेह से चुराचंदपुर लौट रही थी तभी तेजांग गांव के पास इंफाल नदी में गिर गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लामलालसांग (47) और जिमी नेंगसुआनपाउ (52) के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों शवों को बुधवार सुबह बरामद किया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़