अमित शाह दिल्ली भाजपा के नेताओं से नाराज, संभलने की चेतावनी दी

amit shah angry with delhi bjp leaders
[email protected] । Jun 23 2018 10:16AM

अमित शाह ने दिल्ली भाजपा के कुछ पार्टी नेताओं के प्रति अप्रसन्नता जाहिर की है क्योंकि आसन्न आम चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में उनके निर्देशों को उचित तरीके से लागू नहीं किया जा सका है।

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली भाजपा के कुछ पार्टी नेताओं के प्रति अप्रसन्नता जाहिर की है क्योंकि आसन्न आम चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में उनके निर्देशों को उचित तरीके से लागू नहीं किया जा सका है। भाजपा के एक नेता ने बताया कि दिल्ली भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक के दौरान शाह ने कुछ सांसदों, विधायकों और पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी का नाम लेकर उनके निर्देशों को उचित तरीके से लागू करने में कोताही के लिए नाराजगी जतायी।

पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने बताया कि यह बैठक 2019 के आम चुनावों का खाका तैयार करने और कैसे पिछले आम चुनाव की सफलता को दोहराया जा सके इस पर केंद्रित थी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। उन्होंने सदस्यों को 'अधूरे' काम को जितनी जल्दी हो सके निपटाने का निर्देश दिया।

इस बीच, शाह आज जम्मू में एक रैली को संबोधित करेंगे। यह रैली ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में उनकी पार्टी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने एक बयान में कहा कि शाह पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के मौके पर शहर के एक दिन के दौरे पर जाएंगे। उन्होंने कहा कि शाह डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और इसके अलावा दूसरे सांगठनिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़