Prajatantra: 2024 से पहले विपक्ष शासित राज्यों पर Amit Shah का फोकस, Bengal में चलेगा CAA वाला दांव?

amit shah bengal
ANI
अंकित सिंह । Nov 30 2023 4:40PM

तेलंगाना में जैसे ही चुनाव प्रचार समाप्त हुआ, अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच गए। कहीं ना कहीं इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अमित शाह गैर भाजपा शासित राज्यों पर 2024 से पहले पूरी तरीके से फोकस करना चाहते हैं।

पांच राज्यों का चुनावी शोर लगभग समाप्त हो चुका है। 3 तारीख को इन पांचो ही राज्यों के नतीजे भी आ जाएंगे। इन पांचो राज्यों के विधानसभा चुनाव को 2024 के पहले का सेमी फाइनल माना जा रहा है। 3 तारीख को जब चुनावी नतीजे आएंगे उसके बाद 2024 चुनाव की रणनीति तैयार करने में राजनीतिक दल जुटेंगे। हालांकि, भाजपा की रणनीति इस वक्त साफ दिखाई दे रही है। तेलंगाना में जैसे ही चुनाव प्रचार समाप्त हुआ, अपनी पूरी ताकत लगाने के बाद गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के लिए पश्चिम बंगाल पहुंच गए। कहीं ना कहीं इससे साफ तौर पर जाहिर होता है कि अमित शाह गैर भाजपा शासित राज्यों पर 2024 से पहले पूरी तरीके से फोकस करना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: लोकसभा चुनाव की तैयारी, 5 साल के लिए बढ़ी मुफ्त राशन योजना, BJP को मिलेगा लाभ!

पश्चिम बंगाल दौरे का संदेश

अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल दौरे पर थे। उन्होंने ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। अमित शाह का यह दौरा तब हुआ था जब पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को स्पीकर बिमान बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में पूरे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया है। इतना ही नहीं, अमित शाह की रैली के लिए पश्चिम बंगाल बीजेपी को हाई कोर्ट से परमिशन लेनी पड़ी थी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने रैली की अनुमति देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया था जिससे की ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ भाजपा और भी आक्रामक हो गई थी। अपनी इस रैली के जरिए अमित शाह ने पश्चिम बंगाल कार्यकर्ताओं को साफ तौर पर संदेश दे दिया कि हम आपके साथ हैं, आपको किसी भी कीमत पर पीछे हटने की जरूरत नहीं है। साथ ही बंगाल भाजपा में चल रही मतभेदों को भी उन्होंने कम करने की कोशिश की और पार्टी नेताओं को 2024 चुनाव पर ध्यान देने को कहा। 

ममता पर आरोप

शाह ने कहा कि सोनार बांगला और मां माटी मानुष के नारे के साथ कम्युनिस्टों को हटाकर ममता दीदी सत्ता में आईं। लेकिन बंगाल में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। आज भी बंगाल में घुसपैठ, तुष्टिकरण, राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं आज आह्वान करने आया हूं, अगर 2026 में यहां भाजपा सरकार बनानी है, तो इसकी नींव 2024 के लोकसभा चुनाव में डाल कर मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाइए। अमित शाह ने कहा कि 27 साल बंगाल में कम्युनिस्टों का शासन रहा, तीसरे टर्म में ममता बनर्जी की सरकार बनी। दोनों ने मिलकर बंगाल को बर्बाद कर दिया। पूरे देश में चुनावी हिंसा सबसे ज्यादा बंगाल में होती है। ममता बनर्जी बंगाल में घुसपैठ को रोक नहीं पाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खुलेआम घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आधार कार्ड बंट रहे हैं और ममता बनर्जी चुप बैठी हैं। शाह ने कहा कि जिस बंगाल में कभी सुबह-सुबह रवीन्द्र संगीत सुनाई पड़ता था, आज वही बंगाल बम धमाकों से गूंज रहा है।

CAA वाला दांव

अमित शाह ने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान एक बार फिर से CAA को लेकर बड़ा दांव खेल दिया। उन्होंने ऐलान कर दिया कि हर हाल में CAA को लागू किया जाएगा और इसे कोई नहीं रोक सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में घुसपैठियों को वोटर और आधार कार्ड खुलेआम और अवैध तरीके से बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस राज्य में इतनी घुसपैठ होती है, क्या वहां विकास होगा?.. इसलिए ममता बनर्जी CAA का विरोध कर रही हैं... लेकिन मैं कहूंगा कि CAA देश का कानून है, और इसे कोई नहीं रोक सकता... हम इसे लागू करेंगे। राज्य में हिंदू वोट को लामबंद करने के लिए CAA वाला दांव महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: Prajatantra: राजस्थान में कांग्रेस के लिए ये हैं पांच बड़ी चुनौतियां जो BJP को दे रही जीत का भरोसा

और राज्यों में भी टकराव की स्थिति

इसमें कोई दो राय नहीं है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच लगातार टकराव की स्थिति है। दोनों दल एक दूसरे पर बड़े आरोप लगाने से पीछे नहीं हटते। जमीनी स्तर पर भी राजनीतिक द्वंद कभी-कभी हिंसात्मक रूप भी ले लेती है। हालांकि, अमित शाह 2024 चुनाव को लेकर विपक्ष शासित राज्यों की रिमोट खुद के पास रखना चाहते हैं। हमने देखा है कि कैसे अमित शाह लगातार बिहार के दौरे पर जाते रहे हैं। इसके अलावा सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में अमित शाह पंजाब, केरल, तमिल नाडु और कर्नाटक जैसे राज्यों पर फोकस कर सकते हैं जो 2024 चुनाव के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़