Amit Shah ने दिया 'आत्मनिर्भर Bharat' का Formula, 'हर समुदाय आत्मनिर्भर होगा तो देश भी होगा'

जोधपुर में माहेश्वरी समुदाय के सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह ने सामुदायिक आयोजनों को राष्ट्रीय एकता के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने माहेश्वरी समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि जब समुदाय आत्मनिर्भर होते हैं, तो वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि बड़े पैमाने पर आयोजित सामुदायिक सभाएं देश को विभाजित करने के बजाय उसे मजबूत बनाती हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि आत्मनिर्भर समाज ही आत्मनिर्भर भारत की नींव रखता है। शाह जोधपुर में आयोजित माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन एंड एक्सपो को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारत का सामाजिक ताना-बाना और मजबूत सामुदायिक संरचनाएं राष्ट्रीय एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक समुदाय अपने सबसे कमजोर सदस्यों के कल्याण और सुरक्षा की जिम्मेदारी ले, तो इससे पूरे देश का भला होगा।
इसे भी पढ़ें: नशामुक्त भारत का संकल्प! Amit Shah ने किया 31 मार्च से तीन साल के देशव्यापी अभियान का एलान
अमित शाह ने कहा कि जब भी सामाजिक समारोह या सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, तो कुछ तथाकथित प्रगतिशील लोग उनमें शामिल होने वालों की आलोचना करते हैं। मैंने व्यक्तिगत रूप से ऐसी कई आलोचनाओं का सामना किया है। मेरा मानना है कि हमारे समुदायों की संरचना और इस तरह के बड़े सामुदायिक आयोजन वास्तव में भारत को मजबूत बनाते हैं; वे देश को कभी विभाजित नहीं करते। यदि प्रत्येक समुदाय अपने सबसे गरीब सदस्यों की सुरक्षा और कल्याण की जिम्मेदारी लेता है, तो पूरे देश की देखभाल स्वतः ही हो जाएगी और यदि प्रत्येक समुदाय आत्मनिर्भर हो जाता है, तो पूरा भारत आत्मनिर्भर हो जाएगा।
महेश्वरी समुदाय की प्रशंसा करते हुए शाह ने कहा कि इस समुदाय ने ऐसे व्यक्तियों को जन्म दिया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र के लिए योगदान दिया है, जिससे भारत एक रत्नजड़ित व्यक्ति की तरह चमक रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रमुखता के बावजूद, यह समुदाय अपनी जड़ों से गहराई से जुड़ा हुआ है। अमित शाह ने कहा कि महेश्वरी समुदाय से निकले रत्नों ने इस देश को हर क्षेत्र में सुशोभित किया है, जिससे यह रत्नजड़ित व्यक्ति की तरह चमक रहा है। देश में सर्वोच्च पदों पर पहुंचने के बाद भी, यदि कोई समुदाय अपनी जड़ों से जुड़ा रहा है, तो वह महेश्वरी समुदाय है।
इसे भी पढ़ें: Kashmir को पूरी तरह आतंक मुक्त बनाने की तैयारी तेज, Amit Shah ने सुरक्षा बलों को दिए मिशन मोड में काम करने के निर्देश
गृह मंत्री ने आगे कहा कि स्वतंत्रता के बाद, जब भारत ने औद्योगिक विकास और आत्मनिर्भरता की ओर अपना सफर शुरू किया, तब माहेश्वरी समुदाय ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि विनिर्माण और उत्पादन से लेकर धन सृजन और प्रौद्योगिकी तक, इस समुदाय ने निरंतर अपनी प्रगतिशील सोच का प्रदर्शन किया है। शाह ने कहा, "जब देश को स्वतंत्रता मिली और आजादी के बाद आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और उद्योगों के क्षेत्र में पूरी दुनिया को पीछे छोड़ते हुए प्रगति करने का समय आया, तब भी माहेश्वरी समुदाय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। चाहे उत्पादन हो, विनिर्माण केंद्र हों, धन सृजन हो या प्रौद्योगिकी, माहेश्वरी समुदाय ने इन सभी क्षेत्रों में हमेशा एक प्रगतिशील समाज के रूप में अपनी पहचान साबित की है।"
अन्य न्यूज़












