Manipur को अमित शाह ने दी परियोजनाओं की सौगात, कहा- हमने आतंकवाद से मुक्त क्षेत्र का किया था वादा

Amit Shah
अभिनय आकाश । Jan 6 2023 2:16PM

अमित शाह ने कहा कि मैं हमारे बीरेन सिंह जी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जो घर अंग्रेजों के गोलाबारी में टूट गया था उसको बहुत अच्छे तरीके से एक बहुत बड़ा शहीद स्मारक बनाया।

मोइरांग में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने वादा किया था कि मणिपुर को आतंकवाद से मुक्त कराएंगे, आज मणिपुर पूर्णतया आतंकवाद से मुक्त होकर मोदी जी और बीरेन सिंह के नेतृत्व में विकास के रास्ते पर चल रहा है। मैं हमारे बीरेन सिंह जी को धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि जो घर अंग्रेजों के गोलाबारी में टूट गया था उसको बहुत अच्छे तरीके से एक बहुत बड़ा शहीद स्मारक बनाया।

इसे भी पढ़ें: जेपी नड्डा की दरगाह यात्रा ने क्यों बढ़ाया महाराष्ट्र का सियासी पारा, कैसे ये बीजेपी के लिए साबित हो सकता है निर्णायक

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोइरांग में आईएनए मुख्यालय में 175 फीट लंबा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं चुराचंदपुर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज मणिपुर में एक हजार तीन सौ 11 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधाशिला रखी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़