अमित शाह ने मणिपुर में पूर्वोत्तर राज्य के नेताओं के साथ बैठक की

Amit Shah held meeting with leaders of North-Eastern States in Manipur
[email protected] । Jul 1 2018 12:23PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की जो कि पूर्वोत्तर के सात राज्यों की 11 लोकसभा सीटों के प्रभारी हैं।

नयी दिल्ली। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की जो कि पूर्वोत्तर के सात राज्यों की 11 लोकसभा सीटों के प्रभारी हैं। शाह ने इन नेताओं से मुलाकात यह सुनिश्वित करने के लिए की कि पार्टी अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में इन लोकसभा क्षेत्रों से अधिकतम सीटें जीते। भाजपा के मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बताया कि शाह ने अरूणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड , सिक्किम और मणिपुर की लोकसभा ‘टोली’ से मणिपुर में अलग अलग बैठकें की। 

बलूनी ने कहा कि मणिपुर पहुंचने से पहले शाह दो दिन तक पश्चिम बंगाल में थे। भाजपा प्रमुख कल ओड़िशा पहुंचेंगे। उन्होंने शाह की देश के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्रों के दौरे को मोदी सरकार की ‘ पूर्व की ओर देखो ’ नीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर इन क्षेत्रों के विकास पर अपनी सरकार द्वारा जोर देने की बात की है क्योंकि भारत के कुछ क्षेत्रों का विकास नहीं हुआ तो देश मजबूत नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए शाह वहां का अक्सर दौरा करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़