बारामूला में जनसभा संबोधित करने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के गुरुद्वारे में मत्था टेका,

Amit Shah
ANI

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां रैनावाड़ी क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा छत्ती पटशाही में बुधवार को मत्था टेका। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह श्रीनगर लौट आए और यहां राजभवन में एक समारोह में शामिल हुए।

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यहां रैनावाड़ी क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा छत्ती पटशाही में बुधवार को मत्था टेका। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह श्रीनगर लौट आए और यहां राजभवन में एक समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि समारोह खत्म होने के फौरन बाद शाह शहर के रैनावाड़ी गए और गुरुद्वारा छत्ती पटशाही में मत्था टेका।

इसे भी पढ़ें: अनारकली सूट में Alia Bhatt ने बांधा समां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई बेबी शॉवर सेरेमनी की तस्वीरें

उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ नेता भी थे। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री ने श्रद्धालुओं से भी बातचीत की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़