शाह का विपक्ष पर निशाना, कहा- दिन में होते हैं आमने-सामने, रात में करते हैं ilu-ilu

amit-shah-target-congress-and-ajmal
[email protected] । Mar 28 2019 7:08PM

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अवैध प्रवासियों को बसाया, असम की भाजपा सरकार ने उन्हें बाहर करने का साहस किया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज असम में चुनाव प्रचार किया। इस मौके पर उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने असम के जोरहट में कहा कि पूर्व सीएम और कांग्रेस पार्टी के तरुण गोगोई और AIUDF के मुखिया बदरुद्दीन अजमल दिन में तो आमने-सामने चुनाव लड़ते हैं पर रात में दोनों के बीच ilu-ilu होता हौ। उन्होंने पूछा कि 10 साल के कार्यकाल में UPA सरकार ने असम के विकास के लिए क्या-क्या किया?

अमित शाह ने कहा है कि कांग्रेस ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में अवैध प्रवासियों को बसाया, असम की भाजपा सरकार ने उन्हें बाहर करने का साहस किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाइए, हम (भाजपा) असम से एक - एक अवैध प्रवासी को ढूंढ कर उन्हें वापस भेज देंगे। शाह ने कहा कि कांग्रेस भारत की सीमा की रक्षा नहीं कर सकती, सिर्फ भाजपा और नरेंद्र मोदी ही यह कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजराइल के बाद भारत अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने वाला तीसरा देश बना है। 

गोगोई, अजमल के बीच हो गया है समझौता: अमित शाह

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि तरुण गोगोई के बेटे गौरव की आगामी लोकसभा चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के लिए असम के पूर्व मुख्यमंत्री और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल के बीच गुप्त समझौता हो गया है। असम में दिन में दूसरी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि गोगोई और अजमल दिन में लोगों को यह दिखाने के लिए लड़ते हैं कि वे विरोधी हैं लेकिन ‘‘रात में इलू-इलू’’ करते हैं। वर्ष 1990 के दशक की शुरुआत में आई हिन्दी फिल्म ‘सौदागर’ के एक गाने में ‘आई लव यू’ के लिए इसके छोटे रूप ‘इलू’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था जो खूब चर्चित हुआ था। कांग्रेस के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए शाह ने कहा, ‘‘इसका क्या मतलब है? इसका मतलब यह हुआ कि उनकी (तरुण गोगोई और बदरुद्दीन अजमल) योजना गोगोई के बेटे गौरव की जीत के लिए असम को घुसपैठियों से भरने की है।’’उन्होंने एक जनसभा में दावा किया, ‘‘इसलिए गोगोई अजमल के पास गये थे।’’ भाजपा ने असम में कांग्रेस के खिलाफ मुहित छेड़ते हुए आरोप लगाया है कि उसका एयूआईडीएफ से गुप्त समझौता है। अजमल की पार्टी ने घोषणा की थी कि वह असम में कुल 14 में से केवल तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़