ममता की हरकतों पर अमित शाह की पैनी नजरें.. इस तरह बंगाल को पहनाएंगे BJP का ताज

amit-shah-will-stay-in-bengal-for-three-days-every-month
रेनू तिवारी । Aug 4 2018 1:25PM

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टीयों ने शुरू कर दी है। भारत के सभी बड़े विपक्षी दलों ने मिल कर चुनाव में बीजेपी को घेरने की मंशा बना ली है।

2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टीयों ने  शुरू कर दी है। भारत के सभी बड़े विपक्षी दलों ने मिल कर चुनाव में बीजेपी को घेरने की मंशा बना ली है। बीजेपी भी हर तरह   से विपक्ष के हथकंडो को ध्वस्त कर रही है। इस समय संसद चुनावी युद्ध की रणभूमि बन गया है जहां हथियारों से नहीं जुबां से वार किया जा रहा है।

संसद में NRC का मुद्दा जबरदस्त गरमाया हुआ है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है इस लिए वो NRC  मुद्दे को लेकर देश में ग्रहयुद्ध करवाने की धमकियां भी दे रही है। ममता दीदी हर तरह की कोशिश कर रही है की असम के बाद NRC पश्चिम बंगाल तक न पहुचें। वो अपने गढ़ में किसी भी तरह की बीजेपी का हस्ताक्षेप नहीं चाहती।

वही दुसरी तरफ मामता दीदी से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सीधी टक्कर लेते दिखाई दे रहै है पहले तो अमित शाह ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (NRC) को लेकर मचे बवाल के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष कोलकाता में रैली को भी संबोधित करेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें इजाजत मिले या न मिले वह पश्चिम बंगाल जरूर जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ममता बनर्जी को 'मुझे गिरफ्तार करवाना है तो वह करवा सकती हैं'।

अब रैली के बाद अमित शाह ने एक और बड़ी घोषणा की है । एक बड़े टीवी चैनल ग्रुप के अखबार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने ताज़ा बातचीत में ने बंगाल के भविष्य की राजनीति से जुड़ी कई बड़ी बातें कही हैं। इन तमाम बातों में शाह ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी मंशा साफ कर दी है। उन्होंने सबसे बड़ी बात ये कही कि बंगाल में बीजेपी की जोरदार दस्तक के लिए वो हर महीने कोलकाता जाएंगे और उनके निशाने पर राज्य की 22 सीटें हैं जिसे जीतना उनका लक्ष्य है। जब शाह से पूछा गया कि वोटों का प्रतिशत तो बढ़ सकता है लेकिन उनकी पार्टी राज्य में 22 सीटें कैसे जीतेगी, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि बीजेपी त्रिपुरा जीतने वाली है। लेकिन पार्टी ने ये राज्य भी जीत लिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़