Maharashtra Politics: अमोल कोल्हे का बीजेपी-शिंदे गुट को समर्थन! कहा- सावरकर गौरव यात्रा का स्वागत करेंगे

Amol Kolhe
Creative Common
अभिनय आकाश । Mar 29 2023 1:09PM

प्रत्येक मराठी व्यक्ति के मन में स्वतंत्रवीर सावरकर के प्रति सम्मान है और यह स्वाभाविक है कि वह ऐसा करे। हमारे साहित्य पठन की शुरुआत 'काला पानी' पुस्तक से हुई है। सावरकर अनेक क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत रहे हैं। जब भी महापुरुषों का अपमान हुआ, हमने उसकी कड़े शब्दों में निंदा की।

कांग्रेस स्वतंत्रता सेनानी सावरकर मामले को लेकर शांत रहने के लिए तैयार हो गयी है। दूसरी ओर भाजपा ने अब महाराष्ट्र में मिशन में सावरकर की शुरुआत की है। साथ ही, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि स्वतंत्रता नायक के बलिदान, देशभक्ति और विचारों को समाज तक पहुंचाने के लिए राज्य भर में सावरकर गौरव यात्रा आयोजित की जाएगी। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। एनसीपी सांसद डॉ. इस पर अमोल कोल्हे ने अपनी राय रखी है।

इसे भी पढ़ें: वसुधा पायलट परियोजना पर आया राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल का बयान, कहा इससे राज्य को मिलेगा मार्गदर्शन

प्रत्येक मराठी व्यक्ति के मन में स्वतंत्रवीर सावरकर के प्रति सम्मान है और यह स्वाभाविक है कि वह ऐसा करे। हमारे साहित्य पठन की शुरुआत 'काला पानी' पुस्तक से हुई है। सावरकर अनेक क्रांतिकारियों के प्रेरणास्रोत रहे हैं। जब भी महापुरुषों का अपमान हुआ, हमने उसकी कड़े शब्दों में निंदा की। वास्तव में किसी भी महान व्यक्ति के विचारों को राजनीतिक रूप से इस्तेमाल करने के बजाय उनके प्रति जागना जरूरी है। अमोल कोल्हे ने कहा है कि उनके विचारों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: Delhi High Court ने मानहानि के मुकदमे में उद्धव और आदित्य ठाकरे को समन जारी किया

हम सावरकर गौरव यात्रा का स्वागत करेंगे

सावरकर गौरव यात्रा के बारे में बात करते हुए अमोल कोल्हे ने बीजेपी और शिंदे ग्रुप की आलोचना की है। राहुल गांधी ने संसद सत्र के दौरान केंद्र की मोदी सरकार से कुछ सवाल पूछे थे। उन सवालों के जवाब देश को अभी तक नहीं मिले हैं। यदि उन चार प्रश्नों का उत्तर सावरकर गौरव यात्रा से मिल सकता है तो ऐसी यात्रा अवश्य करनी चाहिए। अमोल कोल्हे ने कहा कि सभी को साहूकारों की सामग्री का ध्यान रखना चाहिए। सावरकर के प्रति सभी के मन में सम्मान होना चाहिए। सावरकर गौरव यात्रा उनके साहित्य को जागृत करेगी, लेकिन अगर इस यात्रा के माध्यम से राहुल गांधी के सवालों का जवाब दिया जा सकता है, तो हम निश्चित रूप से उस यात्रा का स्वागत करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़