सुषमा को अमिरंदर ने किया आश्वस्त, गलत ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ होगी कार्रवाई
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 39 भारतीयों को गलत तरीके से इराक भेजने के जिम्मेदार ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में आश्वस्त किया है।
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को 39 भारतीयों को गलत तरीके से इराक भेजने के जिम्मेदार ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में आश्वस्त किया है। गलत तरीके से इराक भेजे गए 39 भारतीयों की इराक में अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी।
कैप्टन ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘मैं व्यक्तिगत तौर पर इस मामले को देखूंगा और इस जघन्य अपराध में जिम्मेदार ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में मैं आपको जानकारी देता रहूंगा।’’
सुषमा ने इस महीने की 27 तारीख को कहा था कि 39 भारतीयों को इराक भेजने वाले एजेंट अब भी अपना काम कर रहे हैं और पंजाब से लोगों को विदेश भेज रहे हैं। विदेश मंत्री ने अमरिंदर से आग्रह किया था कि ऐसे अवैध ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
अन्य न्यूज़