एएन-32 की खोज जारी, एक दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

an-32-discovery-continues-no-clue-found-even-after-one-day
अंकित सिंह । Jun 4 2019 9:37AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में वायुसेना के उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं।

असम के जोरहाट से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का एएन-32 विमान सोमवार को लापता हो गया था। लापता हुए विमान एएन-32 में चालक दल के आठ सदस्य और पांच यात्री सवार थे। वायुसेना ने एएन-32 विमान का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों को काम पर लगाया है जिसमें सुखोई-30 और सी-130 शामिल है पर अब तक विमान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सेना के सी -130 जे और जमीनी गश्ती दल अभी भी तलाशी अभियान चला रहे हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि उन्होंने इस बारे में वायुसेना के उपप्रमुख से बात की है और वे इन यात्रियों के सुरक्षित रहने की कामना करते हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कुछ समय से लापता वायु सेना के एएन-32 विमान के संबंध में भारतीय वायुसेना के उप प्रमुख एयर मार्शल राकेश सिंह भदौरिया से बातचीत की। उन्होंने मुझे वायुसेना के इस लापता विमान को लेकर उठाये गए कदमों की जानकारी दी। मैं इसमें सवार सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिये प्रार्थना करता हूं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़