Kaushambi में कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक अधिवक्ता की मौत

dead body
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कोखराज के थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मृत अधिवक्ता के शव को पोस्टमार्टम ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया, पुलिस ने कार कब्जे में ले लिया है। मौर्य ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

कौशांबी जिले के कोखराज थानाक्षेत्र में शुक्रवार को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक अधिवक्ता की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक भरवारी नगर पालिका परिषद के देहदानी रमाशंकर केसरवानी नगर निवासी अधिवक्ता सुभाष मौर्य (45) अपरान्ह परसरा गांव के पास एक पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल में तेल भरा कर आ रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

कोखराज के थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि मृत अधिवक्ता के शव को पोस्टमार्टम ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया, पुलिस ने कार कब्जे में ले लिया है। मौर्य ने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़