आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को बधाई दी

Andhra Pradesh cm
ANI

राज्यपाल नजीर ने भाकर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने (मनु भाकर) पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नजीर ने कहा कि भाकर ने अपनी उपलब्धि से देश व देशवासियों को गौरवान्वित किया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर निशानेबाजी में भारत के लिए पहला पदक जीतने वाली मनु भाकर को रविवार को बधाई दी।

भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर ‘एयर पिस्टल’ प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। नायडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मनु भाकर को इतिहास रचने और ओलंपिक में निशानेबाजी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनने पर बधाई! कांस्य पदक जीतने वाला उनका यह शॉट पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का पहला पदक भी है।”

राज्यपाल नजीर ने भाकर की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने (मनु भाकर) पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। नजीर ने कहा कि भाकर ने अपनी उपलब्धि से देश व देशवासियों को गौरवान्वित किया है। उन्होंने भाकर के भविष्य में ऐसे और भी कई पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़