आंध्र प्रदेश एक जनवरी 2026 को ‘क्वांटम वैली’ राष्ट्र को समर्पित करेगा: मुख्यमंत्री नायडू

CM Naidu
ANI

क्वांटम वैली टेक पार्क का संचालन आईबीएम के अत्याधुनिक ‘‘156-क्यूबिट क्वांटम सिस्टम टू’’ द्वारा किया जाएगा, जो देश में स्थापित होने वाला सबसे बड़ा ‘‘क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम’’ बन सकता है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार को कहा कि राज्य एक जनवरी, 2026 को ‘‘क्वांटम वैली’’ राष्ट्र को समर्पित करेगा। मुख्यमंत्री ने उंडावल्ली स्थित अपने आवास पर इंटरनेशनल बिजनेस मशीन कॉर्पोरेशन (आईबीएम), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एलएंडटी के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य अमरावती में भारत का ‘‘सबसे उन्नत और अपनी तरह का पहला क्वांटम वैली टेक पार्क’’ स्थापित करना है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘भारत के तकनीकी भविष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज घोषणा की कि राज्य की अग्रणी क्वांटम वैली एक जनवरी, 2026 को राष्ट्र को समर्पित की जाएगी।’’

क्वांटम वैली टेक पार्क का संचालन आईबीएम के अत्याधुनिक ‘‘156-क्यूबिट क्वांटम सिस्टम टू’’ द्वारा किया जाएगा, जो देश में स्थापित होने वाला सबसे बड़ा ‘‘क्वांटम कंप्यूटिंग सिस्टम’’ बन सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़