पंजाब में केजरीवाल ने महिलाओं को 1 हजार देने का चुनावी वादा तो कर दिया लेकिन इसे पूरा कर पाना क्या संभव है, आंकड़ों से समझें

kejriwal
अभिनय आकाश । Nov 22 2021 8:15PM

पंजाब में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल की तरफ से महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे किए गए। लेकिन अगर पंजाब के 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की जनसंख्या 1 करोड़ दस लाख है। मतलब केजरीवाल के वादे के अनुसार कुल कीमत 13,200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बैठता है।

सत्ता बदले या सरकार, मुद्दे बदले या विचार, चुनाव आयोग का नजरिया बदले या मीडिया के चुनाव कवरेज का तरीका, अगर नही बदला है तो सिर्फ़ मतदाताओ को उलझा कर उनको विकास के सपने  दिखाकर, रोजगार के नये अवसरो को पैदा करने का आश्वासन देकर, भ्रष्टाचार एवं मुफ़्त और लोक लुभावने वादे का झांसा देकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियों को सेंक सत्ता का भोग करना । पंजाब में चुनाव है और इसे जीतने के लिए व दिल्ली से बाहर अपनी जगह बनाने की कवायद के तहत आम आदमी पार्टी ने पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को 1 हजार रुपये देने का वादा किया है। लेकिन वास्तवकिता की कसौटी पर दिल्ली के सीएम की तरफ से पंजाब में किए गए वादों की हकीहत इससे काफी भिन्न है।

इसे भी पढ़ें: गिलजियां द्वारा निर्माण कामगारों की सुविधा के लिए ‘पंजाब रजिस्टर्ड निर्माण कामगार सेवाएं’ मोबाइल ऐप लाँच

सबसे पहले आपको बताते हैं कि पंजाब का चुनावी किला फतह करने के लिए आप संयोजक ने क्या वादें किए हैं। दरअसल, पंजाब के मोगा में आज अरविंद केजरीवाल ने रैली की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब की 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला के अकाउंट में हर महीने में 1,000 रुपये डलवाया करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है। लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है। 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल ने मोगा में किया बड़ा ऐलान, बोले- पंजाब की हर महिला को प्रतिमाह देंगे एक हजार रुपए

क्या है दावे की हकीकत

पंजाब में चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल की तरफ से महिलाओं को एक हजार रुपये देने के वादे किए गए। लेकिन अगर पंजाब के 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं की जनसंख्या 1 करोड़ दस लाख है। मतलब केजरीवाल के वादे के अनुसार कुल कीमत 13,200 करोड़ रुपये प्रति वर्ष बैठता है। अब आते हैं पंजाब का जीएसटी राजस्व पर तो ये प्रति वर्ष 11,800 करोड़ ही है। यानी की कुल लागत प्रति वर्ष के जीएसटी कलेक्शन से भी ज्यादा है। वहीं पंजाब का कुल बकाया कर्ज पर नजर डालें तो ये आंकड़ा 2,82,000 करोड़ का है। ऐसे में आप संयोजक की तरफ से पंजाब की महिलाओं के लिए ऐलान तो कर दिया गया लेकिन इसे पूरा कर पाना दूरी की कौड़ी लग रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़