सीआरपीएफ डीजी का ऐलान, छत्तीसगढ़ में जारी रहेंगे नक्सल विरोधी अभियान

anti-naxal-operations-in-chhattisgarh-will-continue-says-crpf-dg
[email protected] । Feb 12 2020 7:03PM

बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो कमांडो की मौत और छह कर्मियों के घायल होने की घटना के दो दिन बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को कहा कि बल का मनोबल ऊंचा है और नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेंगे।

रायपुर। बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो कमांडो की मौत और छह कर्मियों के घायल होने की घटना के दो दिन बाद सीआरपीएफ के महानिदेशक आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को कहा कि बल का मनोबल ऊंचा है और नक्सल विरोधी अभियान जारी रहेंगे। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर के एक निजी अस्पताल में घायल कर्मियों से मिलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, CRPF के दो कमांडो शहीद

उन्होंने कहा, “सीआरपीएफ बहादुर बल है। शौर्य उन्हें विरासत में मिला है। यह (नक्सल समस्या) हमारी पेशेवर चुनौती है और हम इससे निपटने को तैयार हैं। न तो मैं न ही मेरे जवान इसे (बीजापुर मुठभेड़ को) दुर्घटना मानते हैं।” उन्होंने कहा कि घायल कर्मियों को बेहतर इलाज मिल रहा है। साथ ही कहा कि उनका मनोबल बहुत ऊंचा है और वे युद्ध के मैदान में लौटेंगे।

इसे भी पढ़ें: श्रीनगर में आतंकवादियों ने पुलिस थाने पर फेंका ग्रेनेड, एक पुलिसकर्मी घायल

बीजापुर के पामेद इलाके में 10 फरवरी को सीआरपीएफ की 204वीं कोबरा बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो कमांडो और एक नक्सली की मौत हो गई थी और एक उप-कमांडेंट समेत छह घायल हो गए थे।

इसे भी देखें: छत्तीसगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता, 11 लाख के ईनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़