'कांग्रेस को एक परिवार से आगे कुछ नहीं दिखता', अनुराग ठाकुर बोले- टुकडे टुकडे गैंग' के साथ भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं राहुल गांधी

Anurag Thakur
ANI
अंकित सिंह । Nov 18 2022 2:12PM

अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह BJP की सरकार और PM मोदी के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज कांग्रेस और राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि राहुल गांधी 'टुकडे टुकडे गैंग' के साथ भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ भारत जोड़ो यात्रा करने वाले राहुल गांधी कभी हिंदु आतंकवाद की बात करते थे, कभी JNU में भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वालों के साथ खड़े नजर आते थे, अब वे वीर सावरकर पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि ये कांग्रेस की मानसिकता है, ये एक परिवार से आगे बढ़कर न कुछ देख पाई है और न देख पाएगी। 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस हमेशा देश को तोड़ने का काम करती है', गुजरात में राहुल गांधी पर जमकर बरसे भाजपा अध्य़क्ष जेपी नड्डा

अनुराग ठाकुर ने साफ तौर पर कहा कि अगर गुजरात दंगा मुक्त है तो यह BJP की सरकार और PM मोदी के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देशभर में एक ही मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश को आगे बढ़ाने का काम किया है। मांगरोल में आयोजित एक जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात का विकास मतलब भारत का विकास है। गुजरात जितना आगे बढ़ेगा, भारत उतना ही आगे बढ़ेगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुजरात मॉडल नंबर 1 मॉडल और विकास मॉडल है। कांग्रेस ने केवल बांटो और राज करो की राजनीति की। उन्होंने जाति, समुदाय और धर्म के आधार पर वोट मांगा है। भाजपा सुशासन, विकास और ईमानदारी के आधार पर काम करती है। 

इसे भी पढ़ें: 150 से ज्यादा सीटे जीतेगी भाजपा, हार्दिक पटेल बोले- गुजरात की संस्कृति और गौरव के खिलाफ रहे हैं AAP और कांग्रेस

आुपको बता दें कि गुजरात चुनाव को लेकर भाजपा ने आज अपनी पुरी ताकत झोंक दी है। गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा 1995 से लगातार छह विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है। पार्टी इस राज्य में जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहती है। आम तौर पर गुजरात में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होता आया है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़