अब देश में कहीं से भी आप पासपोर्ट के लिए कर सकते हैं आवेदन: MEA

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27 2018 9:34AM
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक नयी योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत कोई व्यक्ति चाहे कहीं भी रहता हो , देश में कहीं से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक नयी योजना का शुभारंभ किया। इसके तहत कोई व्यक्ति चाहे कहीं भी रहता हो , देश में कहीं से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है। विदेश मंत्री ने एक मोबाइल एप्लिकेशन की भी शुरूआत की। इसके जरिये पासपोर्ट के लिए आवेदन, भुगतान और समय लिया जा सकता है। यह एप एंड्रायड और आईओएस प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
छठे पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर शुरू की गई नयी योजना के तहत कोई व्यक्ति क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ), पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके) तथा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) में आवेदन जमा कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि ये आवेदन कहीं भी जमा कराए जा सकते हैं , चाहे किसी व्यक्ति का आवासीय पता संबंधित आरपीओ के तहत आता हो या नहीं।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़