क्या सीतारमण उरी व पठानकोट हमलों पर पाक को क्लीनचिट दे रही हैं: चिदंबरम

are-sitharaman-giving-clean-chit-to-pak-on-uri-and-pathankot-attacks-says-chidambaram
[email protected] । Jan 14 2019 9:14AM

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ रक्षा मंत्री का कहना है कि 2014 से पाकिस्तान ने कोई हमला नहीं किया। क्या रक्षा मंत्री भारत के नक्शे में यह बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां है?’’

नयी दिल्ली। भाजपा नीत सरकार के दौरान कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं होने के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बार-बार के दावे पर प्रहार करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पूछा कि क्या वह पठानकोट और उरी हमलों को लेकर पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं?  

चिदंबरम ने ट्वीट किया, ‘‘ रक्षा मंत्री का कहना है कि 2014 से पाकिस्तान ने कोई हमला नहीं किया। क्या रक्षा मंत्री भारत के नक्शे में यह बता सकती हैं कि पठानकोट और उरी कहां है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘ रक्षा मंत्री यह कहकर कि ये हमले पाकिस्तान ने या पाकिस्तान द्वारा नहीं किए गए हैं, क्या वह पठानकोट और उरी हमलों के संबंध में पाकिस्तान को क्लीनचिट दे रही हैं?’’ 

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले जुमलों की संख्या बढ़ जाएगी: अशोक चव्हाण

कांग्रेस ने शनिवार को सीतारमण पर उनके बयानों को लेकर हमला किया था। पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा था कि अगर रक्षा मंत्री का बयान सच्चा है तो फिर उरी हमला क्या था? जहां आतंकवादी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे और पठानकोट हमला क्या था? ये दोनों आतंकी हमले 2016 में हुए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़