क्या राजस्थान में समय पूर्व चुनाव के बन रहे हैं आसार? इस दावे ने बढ़ाई प्रदेश की सियासी हलचल

Rajasthan
ANI
अभिनय आकाश । Dec 1 2022 5:47PM

प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है जिससे राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ गई है। ये दावा बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की ओर से किया गया है।

वैसे तो चुनाव गुजरात में हो रहे हैं, लेकिन राजस्थान भी लगातार सुर्खियों में है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री होने वाली है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की जुबानी जंग के बाद पैच अप वाली तस्वीरें भी देखने को मिली है। वैसे तो राजस्थान के चुनाव में अभी एक साल का वक्त शेष है। लेकिन अभी से इसको लेकर राजनीतिक दलों की ओर से जोरआजमाइश जारी है। लेकिन अब प्रदेश के राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर एक बड़ा दावा सामने आया है जिससे राजस्थान की सियासत में हलचल बढ़ गई है। ये दावा बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की ओर से किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान गतिरोध: अविश्वसनीय गहलोत, मध्यस्थत वेणुगोपाल और खड़गे प्रतीक्षार्थी

बीजेपी नेता गजेंद्र शेखावत ने कहा कि राजस्थान में बहुत जल्द चुनाव हो सकते हैं। उन्होंने 1 दिसंबर को जयपुर के दशहरा मैदान में जन आक्रोश रथ रवानगी के दौरान यह बात कही। कांग्रेस में जारी खींचतान के बीच शेखावत ने कहा कि इस सरकार के पास बस कुछ और दिन का समय बचा है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने किसानों के साथ अन्याय किया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को भ्रष्टाचार की भट्टी में झोंक दिया है। 

इसे भी पढ़ें: जयपुर में नड्डा ने की ‘जन आक्रोश यात्रा’ की शुरुआत, बोले- जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम करती है कांग्रेस

उन्होंने कहा, 'बीजेपी क्यों हारी, मैं इसके विस्तार में नहीं जाना चाहता। चुनाव एक साल दूर हैं। हमें राज्य की 'निकम्मा' और 'नकारा' सरकार को उखाड़ फेंकना चाहिए। अशोक गहलोत और सचिन पायलट की पहली तस्वीर छपी तो सरकार 'निकम्मा' हो गई। दूसरी तस्वीर के दौरान सरकार 'गद्दार' हो गई। भगवान जाने जब तीसरी तस्वीर प्रकाशित होगी तो क्या होगा? किरोड़ीलाल मीणा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट द्वारा अशोक गहलोत और गहलोत के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों में एकता झलकती है। मीणा ने कहा कि उनकी अंदरूनी कलह के कारण राज्य को नुकसान हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़