बर्फीले रेगिस्तान सियाचिन में डटे जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे आर्मी चीफ एमएम नरवणे

army-chief-mm-narwane-arrives-in-icy-desert-siachen-to-encourage-soldiers
अभिनय आकाश । Jan 9 2020 1:42PM

भारतीय सेना लद्दाख में चुनौतीपूर्ण हालात में पाकिस्तान व चीन से सटे भारतीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। जनरल नरवाने नौ जनवरी से सेना की उत्तरी कमान के दो दिवसीय दौरे हैं।

नए सेना अध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे बर्फीले रेगिस्तान सियाचिन में दुर्गम हालात में देश सेवा कर रहे जवानों का हौसला बढ़ाने पहुंचे। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि भारतीय सेना लद्दाख में चुनौतीपूर्ण हालात में पाकिस्तान व चीन से सटे भारतीय क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। जनरल नरवणे नौ जनवरी से सेना की उत्तरी कमान के दो दिवसीय दौरे हैं।

सूत्रों के मुताबिक सेनाध्यक्ष 10 जनवरी को श्रीनगर जाएंगे। इस दौरान सेनाध्यक्ष कश्मीर में उत्तरी कमान के प्रमुख और अन्य शीर्ष कमांडरों के साथ बैठक कर जम्मू कश्मीर व लद्दाख के सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे। जनरल नरवणे ने 31 दिसंबर को पूर्व सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से थलसेना अध्यक्ष का पदभार संभाला है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़