सेना प्रमुख ने कहा: सीमाओं पर जरूरी तैयारी बनाए रखें

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने सेना के शीर्ष कमांडरों से ‘विवादित’ सीमाओं पर उच्च श्रेणी की चौकसी और अभियान संबंधी तैयारी बनाए रखने के लिए कहा।

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने सेना के शीर्ष कमांडरों से ‘विवादित’ सीमाओं पर उच्च श्रेणी की चौकसी और अभियान संबंधी तैयारी बनाए रखने के लिए कहा। सोमवार को शुरू हुए सेना कमांडरों के तीन दिन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने सेना के आधुनिकीकरण और क्षमता विकास पहल को तेज करने की जरूरत पर भी जोर दिया। हाल में राजस्थान में ‘शत्रुजीत’ अभ्यास खत्म हुआ जिसमें मथुरा स्थित स्ट्राइक कोर के नेतृत्व में करीब 30,000 सैनिकों ने हिस्सा लिया। इस अभ्यास की पृष्ठभूमि में यह सम्मेलन शुरू हुआ है।

अभ्यास में सैनिकों ने रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु युद्ध समेत अन्य हमलों से निपटने के लिए अपने कौशल को तराशा। सेना ने एक बयान में कहा कि सिंह ने ‘विवादित’ सीमाओं पर ऊंचे दर्जे की चौकसी और अभियान संबंधी तैयारी बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने ‘हाल में उचित संयम का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने’ के लिए कमांडरों और सैनिकों को बधाई दी। सम्मेलन आंतरिक एवं बाहरी रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करने, भारतीय सेना की अभियान संबंधी तैयारियों एवं प्रशिक्षण, प्रशासन, सैन्य तकनीक और बल के आधुनिकीकरण संबंधी पहलुओं का जायजा लेने के लिए आयोजित किया जाने वाला सेना का सर्वोच्च कार्यक्रम है। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर सहित अन्य ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़