Army Chief का बड़ा ऐलान: 'Made in India' हथियारों से आत्मनिर्भर है Indian Army, हर चुनौती को तैयार

Upendra Dwivedi
प्रतिरूप फोटो
ANI
अंकित सिंह । Jan 15 2026 2:33PM

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारतीय सेना 'आत्मनिर्भरता' पर जोर देते हुए भविष्य के युद्ध प्रारूपों के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसके लिए भैरव बटालियन और दिव्यास्त्र बैटरी जैसी नई, मिशन-उन्मुख इकाइयां गठित की गई हैं। यह परिवर्तन 'मेड इन इंडिया' उपकरणों और दोहरे उपयोग वाले संसाधनों पर केंद्रित है ताकि परिचालन लचीलापन और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि भारतीय सेना की सोच में स्पष्ट बदलाव आया है और वह न केवल वर्तमान चुनौतियों का सामना कर रही है, बल्कि भविष्य में युद्ध के विभिन्न स्वरूपों के लिए भी सुनियोजित तैयारी कर रही है। इन आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, सेना ने नई संरचनाएं बनाई हैं, जिन्हें विकसित और जटिल परिचालन परिवेशों में प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए तैयार, सुसज्जित और प्रशिक्षित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: Indian Army Day 2026: 15 जनवरी ही क्यों है Indian Army के लिए ऐतिहासिक, जानिए गौरवशाली इतिहास

78वें सेना दिवस परेड के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि इस परिवर्तन के अंतर्गत, भैरव बटालियन, अश्विनी प्लाटून, शक्तिबान रेजिमेंट और दिव्यास्त्र बैटरी जैसी इकाइयां गठित की गई हैं। ये भविष्य की परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप चुस्त, उत्तरदायी और मिशन-उन्मुख बलों के निर्माण के हमारे प्रयासों को दर्शाती हैं। इस यात्रा के केंद्र में आत्मनिर्भरता है, जो परेड के दौरान प्रदर्शित 'मेड इन इंडिया' उपकरणों से स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

भारत में निर्मित और विकसित हथियार प्रणालियों और उपकरणों की आवश्यकता पर जोर देते हुए, सेना प्रमुख ने कहा कि स्वदेशीकरण एक रणनीतिक आवश्यकता बन गया है। उन्होंने कहा कि इससे हमें परिचालन लचीलापन, दीर्घकालिक विश्वसनीयता और अपनी तैयारियों में अधिक आत्मविश्वास मिलता है। हम दोहरे उपयोग वाले संसाधनों पर भी जोर दे रहे हैं: ऐसी क्षमताएं जो सैन्य और नागरिक दोनों उद्देश्यों की पूर्ति कर सकें। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए विकसित अवसंरचना, प्रौद्योगिकी और नवाचार को राष्ट्रीय विकास में भी योगदान देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: China और Pakistan के पास जो अस्त्र था, अब वो भारत के पास भी होगा, Indian Army बनाएगी Rocket Cum Missile Force

भारतीय सेना सशक्त सैनिकों, आधुनिक सहायक प्रणालियों और कई क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य करने की क्षमता के साथ भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में निरंतर विकसित हो रही है। भारतीय सेना सशक्त सैनिकों, आधुनिक सहायक प्रणालियों और कई क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य करने की क्षमता के साथ भविष्य के लिए तैयार बल के रूप में निरंतर विकसित हो रही है। प्रौद्योगिकी का उपयोग निर्णय लेने और स्थितिजन्य जागरूकता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है, जबकि सैनिक को संचालन के केंद्र में मजबूती से रखा जा रहा है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़