पुंछ में पाक के संघर्षविराम उल्लंघन की कोशिश को सेना ने किया नाकाम

Army failed to try Pak violent ceasefire in Poonch
[email protected] । Feb 19 2018 8:37AM

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों के एक समूह की देश में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों के एक समूह की देश में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम कर दिया। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। जम्मू स्थित सेना के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के एक समूह को घुसपैठ कराने के इरादे से शाम करीब सवा पांच बजे पुंछ सेक्टर में एलओसी के पास बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि सीमा पर तैनात चौकस सैनिकों को इस गतिविधि का पता चला और स्वचालित रायफलों से गोलीबारी कर उन्होंने घुसपैठियों को रोका। उन्होंने बताया कि उनकी तलाश और छानबीन का अभियान जारी है। इससे पहले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खारी करमारा सेक्टर में सीमा पार से छोटे एवं भारी हथियारों से गोलीबारी हुई, जो करीब 15 मिनट तक जारी रही।

सेना के पीआरओ ने बताया कि पाकिस्तान एलओसी के पास घुसपैठ का समर्थन और उसे बढ़ावा देने के अपने नापाक इरादों को कभी नहीं छोड़ता। उन्होंने कहा, ‘‘सेना एलओसी के पास कड़ी निगरानी बरत रही है और पाकिस्तान प्रायोजित इस तरह के किसी भी नापाक खतरे के लिये तैयार है।’’ इस साल अब तक जम्मू संभाग में एलओसी एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तानी गोलीबारी में 11 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये एवं नौ स्थानीय लोग मारे गये और 75 से अधिक अन्य लोग घायल हो गये।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़