जम्मू में सेना के जवान ने शिविर के पास संदिग्ध गतिविधि देखी, गोली चलाई

Army camp
ANI

शिविर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले, जिससे सतर्क प्रहरी को संदेह उत्पन्न हुआ और जब संबंधित लोगों ने रुकने की चेतावनी को नजरअंदाज किया तो जवान ने गोली चला दी।

सेना के एक जवान ने शनिवार को एक शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद गोलीबारी की। एक अधिकारी ने बताया कि इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम उच्च सुरक्षा वाले नगरोटा इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि शिविर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते मिले, जिससे सतर्क प्रहरी को संदेह उत्पन्न हुआ और जब संबंधित लोगों ने रुकने की चेतावनी को नजरअंदाज किया तो जवान ने गोली चला दी। अधिकारी ने बताया कि ये लोग भाग गए और उन्हें पकड़ने तथा किसी भी खतरे को टालने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़