भारतीय सेना आंतरिक संचार के लिए SAI ऐप का शुरू कर सकती है उपयोग

Indian Army

विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक वेबिनार के दौरान एम एम नरवणे ने कहा कि हमारे एक अधिकारी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप विकसित किया है जोकि व्हाट्सऐप के समान है।

नयी दिल्ली। भारतीय सेना एक अप्रैल से एसएआई (सेक्योर एप्लिकेशन फॉर इंटरनेट) ऐप का उपयोग आंतरिक संचार के लिए करना शुरू कर सकती है। सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कर्नल साई शंकर द्वारा विकसित यह ऐप साइबर एवं सुरक्षा मंजूरी और डेटा परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहा है। 

इसे भी पढ़ें: LAC गतिरोध पर बोले सेना प्रमुख, सैनिकों का पीछे हटना दोनों पक्षों के लिए लाभकारी है 

विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक वेबिनार के दौरान नरवणे ने कहा कि हमारे एक अधिकारी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर ऐप विकसित किया है जोकि व्हाट्सऐप के समान है। हम भारतीय सेना के लिए उसे उपयोग करने की योजना बना रहे हैं। हो सकता है कि एक अप्रैल से, हम इस ऐप को केवल आंतरिक संचार के लिए उपयोग करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़