यह क्या? भारत और पाकिस्तान की सेना एक साथ करेंगे सैन्य अभ्यास

Army of India and Pakistan together will exercise
[email protected] । Jul 15 2018 3:07PM

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत के करीब 200 थल सैनिक और वायु सैनिक रूस के चेल्याबिंस्क शहर में 20-29 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले अभ्यास में हिस्सा लेंगे।

नयी दिल्ली। भारत और पाकिस्तान की सेनाएं अगले महीने रूस में आयोजित होने वाले व्यापक आतंकवाद रोधी अभ्यास में हिस्सा लेंगी। शंघाई सहयोग संग‍ठन द्वारा आयोजित इस अभ्यास का लक्ष्य आतंकवाद और कट्टरपंथ से निपटने में सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाना है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत के करीब 200 थल सैनिक और वायु सैनिक रूस के चेल्याबिंस्क शहर में 20-29 अगस्त के बीच आयोजित होने वाले अभ्यास में हिस्सा लेंगे। 

भारत और पाकिस्तान के अलावा इस अभ्यास में रूस, चीन, किर्गीस्तान, कजाखस्तान, तजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित सभी सदस्य राष्ट्र हिस्सा लेंगे। चीन के चिंगदाओ शहर में एससीओ के वार्षिक सम्मेलन के तीन महीने बाद ‘पीस मिशन’ का आयोजन किया जाएगा। सालाना सम्मेलन में आतंकवाद, कट्टरपंथ और अलगाववाद के खतरों से निपटने के लिए सदस्य देशों की सेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़