सेना ने अभियानों में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

[email protected] । Feb 15 2017 5:09PM

सेना ने कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में दो आतंकवाद निरोधी अभियानों में शहीद चार जवानों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों में से एक अधिकारी थे।

श्रीनगर। सेना ने कश्मीर के बांदीपुरा और कुपवाड़ा जिलों में दो आतंकवाद निरोधी अभियानों में शहीद चार जवानों को आज श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीदों में से एक अधिकारी थे। बदामाईबाग छावनी इलाके में आयोजित इस औपचारिक कार्यक्रम में घाटी में तैनात अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी भी शामिल हुए। चिनार कार्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू ने मेजर सतीश दहिया, राइफलमैन रवि कुमार, पैराट्रूपर धर्मेंद्र कुमार और गनर आशुतोष कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया, ‘‘31 वर्षीय मेजर दहिया ने हंदवाड़ा में सेना के अभियान का नेतृत्व किया था। इस अभियान में तीन आतंकी मारे गए जो उत्तरी कश्मीर में आतंकी नेटवर्क के लिए तगड़ा झटका है। शहीद मेजर दहिया के परिवार में उनकी पत्नी और दो साल की बेटी है।’’ हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले मेजर दहिया कई आतंक निरोधी अभियानों का हिस्सा रहे हैं और उन्हें वीरता पुरस्कार भी मिल चुका है।

जम्मू-कश्मीर के सांबा के रहने वाले 33 वर्षीय राइफलमैन बांदीपुरा के हाजिन में एक अन्य अभियान का हिस्सा थे। इस अभियान में एक आतंकी मारा गया। शहीद के परिवार में उनकी पत्नी और तीन वर्षीय बेटी है। इसी अभियान का हिस्सा थे पैराट्रूपर धर्मेंद कुमार। वह उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले थे। वह 26 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनके माता-पिता हैं। गनर आशुतोष कुमार उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां हैं। उनके पिता हवलदार लाल साहिब करगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़