ओडिशा में पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 21.07 प्रतिशत मतदान

Odisha 5th phase voting
प्रतिरूप फोटो
ANI

अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा की पांच और विधानसभा की 35 सीट पर सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे तक करीब 21.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों के साथ-साथ 35 विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। 

ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एन. बी. धल बताया कि राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। पूर्वाह्न 11 बजे तक किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। सीईओ ने बताया कि 70 ‘बैलेट यूनिट’, 89 ‘कंट्रोल यूनिट’ और 167 वीवीपैट को गड़बड़ियों के कारण बदला गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुबह सात बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक 79.69 लाख से अधिक मतदाताओं में से करीब 21.07 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। उन्होंने ने बताया कि सुंदरगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले एक मतदान केंद्र पर एक महिला मतदान अधिकारी के बेहोश होने की भी सूचना मिली थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़