अरुणाचल प्रदेश में एक दिन में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 252 हुई

Coronavirus

निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि राज्य में 176 लोगों का इलाज चल रहा है और 75 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 252 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नए मामलों में से आठ पश्चिम कामेंग से सामने आए हैं जबकि छह-छह राजधानी और चंगलांग जिले से सामने आए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘ सभी मामले पृथक-वास केंद्रों से सामने आए हैं और 16 में संक्रमण के लक्षण नहीं हैं जबकि चार में संक्रमण के लक्षण हैं।’’ 

इसे भी पढ़ें: क्या कोरोना वायरस को दूसरा दौर आना बाकी है? WHO ने दिया जवाब 

उन्होंने बताया कि नए मरीज असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और तेलंगाना से लौटे हैं। राज्य में 176 लोगों का इलाज चल रहा है और 75 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। राज्य की राजधानी सबसे प्रभावित इलाका है जहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 81 मामले सामने आ चुके हैं जबकि चंगलांग में 52, पश्चिम कामेंग में 21 और नामसाई में 10 मामले सामने आए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़