अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 16,689 हुए
![Arunachal Pradesh Arunachal Pradesh](https://images.prabhasakshi.com/2020/12/2020_12$2020122812552706268_0_news_large_19.jpeg)
राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 130 लोगों का कारेाना वायरस का इलाज चल रहा है। यहां अभी तक 56 लोगों की वायरस से मौत हुई है, राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,689 हो गए। राज्य के निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल. जाम्पा ने बताया कि एक मामला कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र और एक त्वांग जिले में सामने आया। उन्होंने बताया कि रविवार को 26 और मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में अभी तक संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 16,503 हो गई है।
इसे भी पढ़ें: अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नहीं सामने आया कोविड-19 का एक भी मामला
एसएसओ ने बताया कि राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 98.88 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अभी 130 लोगों का कारेाना वायरस का इलाज चल रहा है। यहां अभी तक 56 लोगों की वायरस से मौत हुई है, राज्य में कोविड-19 से मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। डॉ. जाम्पा ने बताया कि राज्य में अभी तक कुल 3,76,168 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 402 लोगों की जांच रविवार को ही की गई।
अन्य न्यूज़