ED के सामने आज भी पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल, पार्टी ने बताया साजिश

arvind kejriwal CM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इस चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि में ईडी की जांच में मैं सहयोग करने को तैयार हूं मगर एजेंसी का नोटिस अवैध है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि से एजेंसी का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है ताकि वे चुनाव प्रचार में हिस्सा ना ले सके।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के समक्ष पेश नहीं होंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी 3 जनवरी को भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं होंगे। अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने नोटिस को अवैध बताया है। इस चिट्ठी में दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा कि में ईडी की जांच में मैं सहयोग करने को तैयार हूं मगर एजेंसी का नोटिस अवैध और गैरकानूनी है। इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा है कि से एजेंसी का इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है ताकि वे चुनाव प्रचार में हिस्सा ना ले सके। 

तीन बार जारी कर चुकी है ईडी नोटिस
बता दें कि दिल्ली शराब नीति में हुए कथित घोटाले में ईडी इससे पहले दो बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस जारी कर चुकी है। यह तीसरी बार है जब अरविंद केजरीवाल को ईडी ने पेश होने के लिए नोटिस दिया है। हालांकि अरविंद केजरीवाल एक बार भी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए हैं। आम आदमी पार्टी (आप) से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इस मामले पर आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एजेंसी के साथ सहयोग करने को तैयार है मगर ये नोटिस सिर्फ उन्हें गिरफ्तार करने के इरादे से भेजा गया है। ईडी के नोटिस पर आप पार्टी ने सवाल भी उठाया है। पार्टी ने कहा कि, ‘‘चुनाव से ठीक पहले नोटिस क्यों भेजा गया है? नोटिस केजरीवाल को चुनाव प्रचार करने से रोकने का एक प्रयास है।’’ केजरीवाल को बुधवार को ईडी ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। आप के संयोजक केजरीवाल को ईडी का यह तीसरा नोटिस है, इससे पहले उन्हें ईडी ने दो नवंबर और 21 दिसंबर को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन केजरीवाल ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़