महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला केस सामने आया, केंद्र का दल कर सकता है दौरा

As Maharashtra reports first Zika case in Pune, expert team to state

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि पिछले शुक्रवार को पुरंदर तहसील में बेलसर गांव की 50 वर्षीय एक महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला था।मरीज पूरी तरह ठीक हो गई है।

पुणे। केंद्र के विशेषज्ञों का एक दल पुणे जा सकता है जहां हाल में महाराष्ट्र में जीका वायरस का पहला मामला सामने आया था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बांदीपोरा जिले में सुरक्षाबलों-आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, घेराबंदी में हैं तीन आतंकी

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि पिछले शुक्रवार को पुरंदर तहसील में बेलसर गांव की 50 वर्षीय एक महिला में जीका वायरस संक्रमण का पता चला था।मरीज पूरी तरह ठीक हो गई है। राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप अवते ने कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि पुणे में जीका वायरस का मामला सामने आने के बाद दिल्ली से विशेषज्ञों का एक दल महाराष्ट्र आएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़