Assam Election: CM हिमंता का बड़ा चुनावी दांव, BJP की सरकार बनने पर मुफ्त चीनी-दाल

आगामी असम विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की दोहरी रणनीति स्पष्ट है, जिसमें हिमंता बिस्वा सरमा मतदाताओं को मुफ्त राशन का वादा कर रहे हैं और साथ ही केंद्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर सहयोगी दलों के बीच सीट-बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दे रहे हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने वादा किया कि अगर भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में आती है, तो राशन कार्ड धारकों को चीनी, दाल और नमक मुफ्त वितरित किए जाएंगे। यह वादा चुनाव से पहले राज्य सरकार के कल्याणकारी प्रयासों को और भी मजबूत करता है। धेमाजी में एक आधिकारिक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी से राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम दाल, चीनी और नमक 100 रुपये में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Vanakkam Poorvottar: Bihar Elections में सफलता के बाद Assam में भी BJP ने अपनाया 10 हजार रुपए वाला फॉर्मूला!
सरमा ने आगे कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को जीत दिलाने में मदद करें... आपको दाल, चीनी और नमक बिना किसी शुल्क के घर पर मिलेंगे। सरमा की यह घोषणा विधानसभा चुनावों से पहले आई है, जो मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार 2016 से सत्ता में है। दूसरी ओर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 15 फरवरी तक असम गण परिषद (एजीपी) और राजग के अन्य छोटे सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे सकती है। पिछले महीने शर्मा ने कहा था कि मौजूदा राजग सहयोगियों के साथ गठबंधन को अंतिम रूप देने का काम 15 जनवरी तक पूरा होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे सीट बंटवारे और गठबंधन से संबंधित अन्य विवरण 15 फरवरी तक तय हो जाएंगे। कल रात, मैं केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने गया था और इस पर चर्चा की। बैठक के दौरान हाग्रामा मोहिलारी (बीपीएफ प्रमुख) भी मेरे साथ थे।’’
इसे भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री पुरकायस्थ ने असम की प्रगति के लिए प्रयास किए: President Murmu
उन्होंने बताया कि इस बैठक से पहले यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोरो ने भी शाह से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री मंगलवार को विशेष विमान से दिल्ली पहुंचे और बुधवार सुबह लौट आए। सरमा ने कहा, ‘‘कल मेरी एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा से लंबी बातचीत हुई। हमारी बातचीत जारी है। हम सौहार्दपूर्ण ढंग से सीट बंटवारे के समझौते पर सहमति बना लेंगे और इसमें कोई समस्या नहीं होगी।’’
अन्य न्यूज़












