असम में कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत, मृतकों की संख्या 21 हुई, अब तक 13,336 व्यक्ति संक्रमित

Covid-19 Pandemic

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 814 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 13,336 पहुंच गई।

गुवाहाटी। असम में बुधवार को कोविड-19 से पांच और मरीजों की मौत के बाद राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढकर 13,336 हो गये हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में चार मरीजों की मौत हो गई जबकि तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (टीएमसीएच) में एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्री ने कहा कि जीएमसीएच में मरने वाले सभी चार लोगों की उम्र 60 वर्ष से अधिक थी। सबसे उम्रदराज व्यक्ति 75 वर्ष के थे। वे जीवन रक्षक प्रणाली पर थे और उन्हें गंभीर निमोनिया और अन्य समस्या थी। 

इसे भी पढ़ें: असम सरकार ने कपड़ा उद्योग को निवेश के लिए किया आमंत्रित, अनुकूल नीतियों एवं समर्थन का भरोसा दिया 

सरमा ने ट्वीट किया, “ कोविड-19 संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले चार और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह परीक्षा की घड़ी है और हम सभी को बार-बार दिए जा रहे दिशानिर्देशों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और अत्यावश्यक हालातों में ही बाहर जाने का पालन करना होगा।” उन्होंने कहा कि टीएमसीएच में जिस मरीज की मौत हुई, वह उदलगुरी जिले का 30 वर्षीय व्यक्ति था। उसे सात जुलाई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

इसे भी पढ़ें: असम पुलिस के 220 कर्मी अभी तक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए 

सरमा ने एक अन्य ट्वीट में युवक की मौत पर दुख व्यक्त किया। इन पांच मरीजों के अलावा मंगलवार को दो और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद पिछले 24 घंटों में संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या सात पहुंच गई। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 814 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के कुल संक्रमितों की संख्या 13,336 पहुंच गई। नए मामलों में से 588 गुवाहाटी से हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़