असम की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है: PM Modi

PM Modi
प्रतिरूप फोटो
official X account

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनियाभर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है।

काजीरंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के निकट एक चाय बागान को देखने गये और कहा कि असम में उत्पादित चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘असम अपने शानदार चाय बागानों के लिए जाना जाता है और असम की चाय ने पूरी दुनिया में अपनी जगह बना ली है। मैं चाय बागान समुदाय की सराहना करना चाहूंगा, जो कड़ी मेहनत कर रहा है और दुनियाभर में असम की प्रतिष्ठा बढ़ा रहा है। मैं पर्यटकों से राज्य के दौरे के दौरान इन चाय बागानों पर जाने का भी आग्रह करता हूं।’’ 

प्रधानमंत्री की इस पोस्ट के जवाब में मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘200 वर्षों में पहली बार, जब से असम चाय अस्तित्व में आई है, हमारा चाय बागान समुदाय परिवर्तनकारी विकास का अनुभव कर रहा है -प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के दृढ़ नेतृत्व के कारण नए स्कूलों, अस्पतालों, उच्च वेतन और बेहतर अवसरों तक पहुंच संभव हो सकी है।’’ 

इसे भी पढ़ें: Odisha के कंधमाल में माओवादियों ने दंपति की हत्या की

मोदी जंगल सफारी से लौटते समय गोलाघाट जिले में काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के मध्य कोहोरा रेंज से सटे हथीकुली चाय बागान गये। उन्होंने उद्यान में दो घंटे बिताए और शनिवार सुबह हाथी और जीप, दोनों सफारी का आनंद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार से असम की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान 17,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने पूर्वी असम के जोरहाट में महान ‘अहोम सेनापति’ लचित बोड़फूकन के समाधि स्थल पर उनकी 125 फुट ऊंची कांसे की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़