जम्मू कश्मीर में जल्द हो सकते है विधानसभा चुनाव, निर्वाचन आयोग ने दिए संकेत

Assembly elections may be held soon in Jammu and Kashmir
प्रतिरूप फोटो
ANI

आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव के मुकाबले इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में 30 अंक की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह सक्रिय भागीदारी जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी रहे।’’

नयी दिल्ली। निर्वाचन आयोग (ईसी) ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के दौरान पिछले 35 साल में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। आयोग ने कहा कि वर्ष 2019 के आम चुनाव के मुकाबले इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत में 30 अंक की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने मतदान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘यह सक्रिय भागीदारी जल्द ही होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बड़ी सकारात्मक बात है ताकि केंद्र शासित प्रदेश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी रहे।’’ 

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में अब 28 मई से 30 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

आयोग ने यह भी कहा कि पांच लोकसभा सीट वाले पूरे केंद्र शासित प्रदेश के मतदान केंद्रों पर संयुक्त मतदान प्रतिशत 58.46 रहा। सीईसी कुमार ने शनिवार को ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा था कि लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर के मतदान प्रतिशत से उत्साहित आयोग ‘बहुत जल्द’ केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कश्मीर घाटी की तीन लोकसभा सीट श्रीनगर, बारामूला और अनंतनाग-राजौरी सीट पर क्रमश: 38.49 फीसदी, 59.1 फीसदी और 54.84 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया। केंद्रशासित प्रदेश की अन्य दो सीट उधमपुर और जम्मू में मतदान प्रतिशत क्रमश: 68.27 फीसदी और 72.22 फीसदी रहा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़