अमेरिकी हस्तक्षेप के आगे घुटने टेके...सीजफायर पर आतिशी का सवाल, BJP ने किया पलटवार

Atishi
ANI
अंकित सिंह । May 14 2025 1:59PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार ने अमेरिकी हस्तक्षेप के आगे घुटने टेक दिए, ठीक उस समय जब भारतीय सेना आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर निर्णायक प्रहार कर रही थी।

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले का बदला लेने से पहले पाकिस्तान के साथ युद्ध विराम स्वीकार करने के मोदी सरकार के फैसले पर तीखे सवाल उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे निशाना साधते हुए आतिशी ने कहा कि सरकार ने अमेरिकी हस्तक्षेप के आगे घुटने टेक दिए, ठीक उस समय जब भारतीय सेना आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर निर्णायक प्रहार कर रही थी। 

इसे भी पढ़ें: AAP सांसद राघव चड्ढा बोले, अगर पड़ोसी पाकिस्तान जैसा है तो उसे दंडित करना हमारा कर्तव्य

आतिशी ने पूछा, "क्या हमने देश की बहनों और बेटियों के 'सिंदूर' का बदला लिया- या अमेरिका के साथ व्यापार उनके बलिदान से ज़्यादा मूल्यवान समझा गया?" उन्होंने पूछा कि युद्ध विराम की घोषणा वाशिंगटन ने क्यों की, न कि नई दिल्ली ने और पाकिस्तान ने अभी तक पहलगाम हमले के अपराधियों को क्यों नहीं सौंपा है। डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में कायराना आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों पर हमला किया। पूरे देश ने हमारी बहनों और बेटियों के आंसू देखे। पूरा देश उनके लिए न्याय चाहता था।" 

उन्होंने कहा, "7 मई को जब भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, तो पूरा देश हमारी सेना के साथ एकजुट हो गया। भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी शिविरों पर हमला करके अपनी ताकत साबित की।" आतिशी ने इन महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सवालों का जवाब देने में विफल रहने के लिए पीएम मोदी की तीखी आलोचना की और कहा, "कल प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के साथ एकतरफा बातचीत की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हाथ जोड़ लिए और उन्हें उन पर दया आ गई, इसलिए उन्होंने युद्धविराम पर सहमति जताई। लेकिन उनके बयान ने जवाब देने से ज़्यादा सवाल खड़े कर दिए हैं और पूरा देश जानना चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: AAP के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, केजरीवाल और पंजाब सरकार पर लगाया दिल्ली का पानी रोकने का आरोप

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता और आप नेता आतिशी के भारत-पाकिस्तान समझौते पर दिए गए बयान पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "बंद एयर कंडीशन वाले कमरे में टीवी देखते हुए कुछ भी कहना बहुत आसान है... 140 करोड़ लोगों की देखभाल करना और सही निर्णय लेना वही व्यक्ति कर सकता है जिसका काम ऐसा करना है। किसी को भी सेना पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है...।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़