औरंगाबाद में कोविड-19 के 121 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 37,225 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 24 2020 3:34PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 34,789 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,048 लोगों की जान भी जा चुकी है।
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,225 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को 55 मामले ग्रामीण क्षेत्र से, 33 मामले औरंगाबाद शहर से सामने आए हैं और बाकी अन्य की जानकारी त्वरित एंटीजन जांच से हुई है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस कोरोना वायरस से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 34,789 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और इस खतरनाक वायरस की वजह से अब तक 1,048 लोगों की जान भी जा चुकी है। जिले में अभी 1,388 रोगियों का इलाज चल रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़